PM Modi Roadshow in Kolkata : अब से बस थोड़ी देर बाद पीएम मोदी का रोड शो | Sanmarg

PM Modi Roadshow in Kolkata : अब से बस थोड़ी देर बाद पीएम मोदी का रोड शो

कोलकाता : अब से बस कुछ ही देर में उत्तर कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने वाले हैं। यहां उल्लेखनीय है कि यह कोलकाता में प्रधानमंत्री का पहला रोड शो होगा। आज पीएम का रोड शो थोड़े ही देर में श्यामबाजार पांच माथा मोड़ से शुरू होगा जो शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के घर तक जायेगा। आज पीएम के रोड शाे के लिये लगभग एक लाख लाेगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। इधर, कोलकाता नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गत रविवार को ही पूरे रूट का जायजा ले लिया गया है। रूट में कहीं जल जमाव ना हो, इसके लिये 3 हाई पावर पंप चलाये गये हैं। सूत्रों के अनुसार, श्यामबाजार से शिमला स्ट्रीट तक आने वाले रूट में पड़ने वाले मैन होल पर भी नजर रखी जा रही है।
श्यामबाजार एवं आसपास के चौक को सजाया गया
पीएम मोदी के रोड शो से पहले श्यामबाजार एवं आसपास के चौक को सजाया गया। आपको बता दें कि यहां प्रधानमंत्री कोलकाता उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में रोड शो करेंगे।

 

Visited 226 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर