कोलकाता: संदेशखाली मामले में पीड़िता रेखा पात्रा को BJP ने बशीरहाट से प्रत्याशी बनाया है। आज मंगलवार(26 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा को फोन किया और उनका हाल-चाल जाना। पीएम मोदी ने रेखा से जब फोन पर बात की तो यह भी पूछा कि स्थानीय स्तर पर उनका चुनावी कैंपेन कैसा चल रहा है। वहां किस प्रकार की तैयारियां हैं, किस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है और वह क्या कर रही हैं। पीएम ने उन्हें शक्ति स्वरूपा बताया। रेखा पात्रा ने संदेशखाली में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों का विवरण दिया।
बता दें कि रविवार को BJP ने बंगाल में 19 उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर दी। इसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम बशीरहाट के उम्मीदवार का है। यहां से BJP ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को मैदान में उतारा है। उम्मीदवार घोषित होने के नाते रेखा पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने मेरे जैसी गांव की महिला को उम्मीदवार बनाया है। मैं संदेशखाली-बशीरहाट जिले की माताओं और बहनों के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी।
ये भी पढ़ें: Kolkata Metro: एस्प्लेनेड-सियालदह के बीच कितना हुआ मेट्रो का काम, कब से होगी शुरुआत ?
कौन हैं रेखा पात्रा ?
जानकारी के अनुसार रेखा संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में एक हैं। गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के हाथों कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पात्रा को बशीरहाट से मैदान में उतारा गया है। संदेशखाली की प्रदर्शनकारियों में रेखा पात्रा सबसे मुखर रही हैं। माना जाता है कि पात्रा उस समूह का भी हिस्सा थीं, जिसने 6 मार्च को बारासात में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक के मौके पर उनसे मुलाकात की थी और संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था।