आधे घंटे के बारिश में तालाब बना उत्तर कोलकाता

शेयर करे

कोलकाता : चिलचिलाती धूप से तो राहत मिली लेकिन उत्तर कोलकाता के सबसे भीड़भाड़ व व्यस्थ इलाकों में से एक चित्तरंजन एवेन्यू समेत बड़ा बाजार और गिरीश पार्क इलाके में जलजमाव लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। केवल 15-20 मिनटों की बारिश से वॉर्ड न. 25 और 41 का अधिकांश क्षेत्र तालाब बन गया। स्थिति यह रही की लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उत्तर कोलकाता व्यस्ततम इलाकों में से एक इस क्षेत्र की यह अवस्था शहर की निकासी व्यवस्था की उदासिनता को दर्शा रहा है। स्थानीय व्यवसायियों व राहगीरों का मानना है कि महानगर की निकासी व्यवस्था दिल्ली-मुंबई से भी बत्तर हालत में नाले बंद रहते हैं और मैन होल में कचरा जमा होने के कारण ब्लॉक हो गया है। इतना ही नहीं, जलजमाव होने के कारण नालों का गंदा पानी बाहर सड़कों पर आ रहा है जिससे लोग सड़कें पार करने से कतरा रहे हैं। जलजमाव के कारण रास्तों पर पड़े कचरे का ढेर पानी में बेहने लगता है और लोगों को उसी तरह सड़कें पास करनी पड़ती है।

जलजमाव के कारण लोगों को है जान का खतरा : दिल्ली में जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, वैसी कुछ अवस्था अब महानगर में भी देखने को मिल रही है। बड़ाबाजार के सड़कों में जलजमाव के कारण सड़कें नजर नहीं आ रही है। परिणामस्वरूप, वाहनों से पहिये अकसर गड्ढों में फंस जाते हैं। वहीं यह राहगीरों के लिये भी परेशानी का सबब बन गया है कारण उनके पैर गढ्डों में फंस जा रहा है। इतना ही शनिवार को हुई बारिश में लोग गिरते-पड़ते भी दिखे। कुछ इलाकों में सड़कों पर जाम लगा रहा।

क्या कहना है लोगों का: अशोक कुमार बताते हैं कि यह समस्या दशकों से चली आ रही है। बरसात शुरू होते ही सड़क पर जलजमाव की समस्या बन जाती है। कुछ परिवार के द्वारा घर के उपयोग वाले गंदा पानी को रोज सड़क पर बहाते हैं। परिवार के उपयोग वाले गंदा पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है। इससे वाहनों के आवागमन में भी कठिनाई हो रही है। वर्षों से जल जमाव तथा अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। साहिल साव का कहना है कि यहां कुछ समय पहले नालों और मैन होल का काम शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिनों बाद बंद हो गया। अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है।

जल्द ही होगा समाधान : एमएमआईसी

इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के एमएआईसी तारक सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायतें सही है। इन इलाकों में काफी ज्यादा जलजमाव होता। इसे लेकर पूरे कोलकाता में कार्य किया जा रहा है। कुछ जगहों पर काम करना बाकी है। लोग परेशान न हो, समस्या का समाधान किया जा रहा है।

 

Visited 64 times, 2 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

हाथरस : हाथरस से बड़ी खबर है। यहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 40 से
नई दिल्ली : लोकसभा में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी का एक बार फिर बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला,
कोलकाता: स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर ममता सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। इस योजना को लेकर राज्य सरकार ऑडिट
कोलकाता : राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचकर चोपड़ा जाने वाले थे। लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार
कोलकाता: देश के सभी हिस्सों में मानसून प्रवेश कर चुका है। अब भारी बारिश हो रही है। अलीपुर मौसम कार्यालय
कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी की पूछताछ के बाद अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि वह 70
नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर चिंता जताई है और कहा है धर्मांतरण के मामलों पर
कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस
कोलकाता: पूर्वी झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश
कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा
नई दिल्ली: लोकसभा में आज सोमवार(01 जुलाई) को भारी हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता : अस्पताल में जब इलाज में लापरवाही हुई तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस
ऊपर