बंगाल में तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद | Sanmarg

बंगाल में तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद

जलपाईगुड़ी: एक मालवाहक ट्रेन के लोको में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन की आवाजाही लगभग तीन घंटे तक रुक गई। यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के अंबारी फलकाटा और बेलाकोबा स्टेशनों के बीच हुई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों के मुताबिक, जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी, तो लोको के एक्सल लॉक हो गए, जिसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया। रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और घटना स्थल पर इंजीनियरों और रेलकर्मियों की टीम भेजी गई। टीम ने इंजन की तकनीकी खराबी की पहचान की और इसे ठीक करने के लिए जैक और अन्य उपकरणों का उपयोग किया। इसके कारण, गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

 

रूकी हुई ट्रेनें
इस तकनीकी समस्या के कारण गुवाहाटी-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस और जम्मू तवी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस ट्रेनें बेलाकोबा स्टेशन पर रुकी रहीं। हालांकि, समानांतर ट्रैक चालू होने के बाद, कुछ समय बाद इन ट्रेनों को वैकल्पिक ट्रैक से निकाला गया।

 

सेवा फिर से शुरू
करीब ढाई घंटे बाद, एक नया लोको एनजेपी से लगाया गया और मालगाड़ी को फिर से ट्रैक पर लाया गया। इसके बाद, सामान्य ट्रेन सेवा बहाल हुई और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई। यह घटना ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनी, लेकिन रेलवे अधिकारियों की तत्परता के चलते स्थिति जल्दी सामान्य हो गई।

Visited 47 times, 47 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर