हावड़ा लोकल से सफर करने वालों के लिए खबर, 14 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनें…. | Sanmarg

हावड़ा लोकल से सफर करने वालों के लिए खबर, 14 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनें….

Howrah_local-local-train

हावड़ा : अब ट्रेन हावड़ा से सीधे बांकुड़ा पहुंचेगी। इसके तहत मशाग्राम स्टेशन पर 14 से 17 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम का कार्य किया जायेगा। परिणामस्वरूप, हावड़ा से मशाग्राम होते हुए बांकुड़ा तक सीधी ट्रेन चलाना संभव हो जाएगा। अगर इस लाइन पर ट्रेन चलती है तो हावड़ा से बांकुड़ा स्टेशन की दूरी 230 किमी से घटकर 185 किमी हो जाएगी। यात्री कम समय में पहुंच सकेंगे। यह कहना है पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन के डीआरएम संजीव कुमार का।उन्होंने कहा कि इसके अलावा आद्रा से हावड़ा स्टेशन की दूरी 285 किमी से घटकर 240 किमी रह जायेगी। माशाग्राम स्टेशन पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के कनेक्टिंग स्टेशन के रूप में काम करेगा। इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि माशाग्राम से शक्तिगढ़ स्टेशन तक ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम का काम पूरा हो जाएगा। परिणामस्वरूप, लंबी दूरी की आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

 

ये ट्रेनें हैं शामिल….

इन ट्रेनों में कविगुरु एक्सप्रेस, शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, रामपुरहाट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आसनसोल सूरी इंटरसिटी एक्सप्रेस, गणदेवता एक्सप्रेस और सियालदह सूरी मेमू ट्रेन शामिल हैं। साथ ही लंबी दूरी की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, सियालदा एनजीपी पदातिक एक्सप्रेस बंदेल-नबद्वीप-कटोआ-अजीमगंज रूट पर चलेंगी। साथ ही हावड़ा से बीकानेर एक्सप्रेस, मुंबई मेल, हिमगिरी एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को कॉर्ड लाइन के बजाय मेन लाइन से चलाया जाएगा। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के अवसर पर शाम को हावड़ा बंदेल शाखा पर आठ जोड़ी लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन आधी रात तक चलेगी। साथ ही, हावड़ा शक्तिगढ़ शाखा में सिग्नलिंग सिस्टम को इस तरह से अपग्रेड किया जा रहा है कि दो लोकल ट्रेनें 75 मीटर की दूरी पर चल सकें। पहले जहां 100 से 150 मीटर की दूरी रखी जाती थी। इस मौके पर सीनियर डीओएम राजीव रंजन एवं सीनियर डीसीएम राहुल रंजन मौजूद थे।

 

….रिया सिंह

Visited 12,722 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
7
1

Leave a Reply

ऊपर