ममता ने रेमल से क्षतिग्रस्त दक्षिण 24 परगना का किया दौरा… | Sanmarg

ममता ने रेमल से क्षतिग्रस्त दक्षिण 24 परगना का किया दौरा…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले में चक्रवात रेमल से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले के बरुईपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद कोलकाता लौटने के दौरान चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। मुख्यमंत्री ने तटीय जिले में चक्रवात से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को वादा किया था कि वह चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मुआवजे को लेकर निर्णय लेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच आए चक्रवात रेमल के कारण राज्य में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोलकाता और उत्तर 24 परगना के पानीहाटी में एक और दक्षिण 24 परगना में दो लोगों की मौत हो गयी। पूर्व मेदिनीपुर के मेमारी में एक पुरुष और उसके बेटे की मौत हुई। उन्होंने बताया कि हल्दिया में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर