Kolkata Alipore Zoo: अलीपुर चिड़ियाघर को मिला विरासत का दर्जा | Sanmarg

Kolkata Alipore Zoo: अलीपुर चिड़ियाघर को मिला विरासत का दर्जा

Kolkata Alipore Zoo

कोलकाता: कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को हाल ही में विरासत का दर्जा दिया गया है, जिसमें एक नीला फलक लगाया गया है। यह चिड़ियाघर पिछले महीने 150 साल पूरे कर चुका है और इसे 24 सितंबर, 1875 को खोला गया था।

चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया
चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने जानकारी दी कि यह फलक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा लगाया गया है। चिड़ियाघर लगभग 19 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें करीब 1,265 जानवर रहते हैं।

ये भी हैं विरासत स्थल
केएमसी ने पहले भारतीय संग्रहालय, राइटर्स बिल्डिंग, जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ), और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे प्रमुख स्थलों पर भी नीले बैज लगाए हैं। नगर निगम ने शहर में 350 से अधिक विरासत भवनों पर नीले फलक लगाने का कार्य किया है, जिससे इन स्थानों के वास्तुशिल्प मूल्य और ऐतिहासिक महत्व को पहचाना जा सके।

 

….रिया ‌सिंह

Visited 5,324 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर