यहां होंगी लिफ्ट, एक्सक्लेटर व सीढ़ियां
4 एक्सक्लेटर होंगे, 3 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट होंगी। एक्सक्लेटर की शुरुआत एसपी मुखर्जी रोड से होगी, यानी यहां से लोग स्काईवॉक पर चढ़ेंगे तथा कालीघाट मंदिर के पास जाकर उतरेंगे। 3 सीढ़ियां होंगी। पहली शुरुआत में, दूसरी बीच में और तीसरी मंदिर के पास।
3 लिफ्ट होंगी : सदानंद रोड के पास, थाना के सामने तथा मंदिर के पास भी लिफ्ट होगी। अभी एक्सक्लेटर का काम चल रहा है। अगले 5-6 दिनों में काम पूरा होने की उम्मीद जतायी गयी है। फ्लाेरिंग के काम के साथ ही कुछ और काम होंगे जिसके बाद इस स्काईवॉक को हरी झंडी मिल जायेगी।
लाइटिंग होगी खास
एक अधिकारी ने बताया कि यह स्काईवॉक सबसे अलग है। इसकी साज सज्जा पर भी विशेष फोकस किया गया है। इसकी लाइटिंग भी बेहद खास होगी। सफेद और साइनिंग रोशनी का स्काईवॉक के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। दूधिया रोशनी से यह जगमगाएगा।कालीघाट मंदिर आने वाले भक्तों के लिए होगी सहूलियत : एसपी मुखर्जी रोड-काली मंदिर रोड क्रॉसिंग और कालीघाट मंदिर के बीच 430 मीटर लंबा तथा 10.5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक होगा। इससे भक्तों और पर्यटकों को कॉरिडोर से चलने और भीड़ भरी सड़क से बचते हुए कालीघाट मंदिर तक पहुंचने में बेहद ही सहूलियत होगी। स्काईवॉक मंदिर के गेट के ठीक बाहर समाप्त होगा।