कोलकाता: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी मंगलवार को बीजेपी सांसद नागेंद्र रॉय उर्फ अनंत महाराज से मिलने उनके घर पहुंचीं। ये खबर सामने आते ही इसकी चर्चा तेज होने लगी है। बता दें कि टीएमसी की ओर से कूचबिहार को लेकर इसे एक नया मोड़ माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में निसिथ प्रमाणिक से सियासी जमीन वापस छीनने के बाद टीएमसी ने संगठन पर और जोर देना शुरू कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अनंत महाराज के घर जाना राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि कंचनजंगा एक्सप्रेस वाले हादसे के बाद अनंत महाराज ने रेलवे सेवाओं पर टिप्पणी की थी। हालांकि पार्टी के खिलाफ उन्होंने इससे पहले भी बोलना शुरू कर दिया था, तब लोकसभा चुनाव शुरू ही हुआ था। कूच बिहार के बीजेपी के उम्मीदवार के नाम सुनकर वो हैरान रह गए।
सांसद ने ममता का किया स्वागत….
रॉय ने चकचका पैलेस पर पारंपरिक दुपट्टे और पान पत्ते के साथ स्वागत किया। वह राजबंशी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। सियासी रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही बैठक करीब 35 मिनट तक चली। रॉय के आवास पर पहुंचने से पहले ममता बनर्जी ने जिला मुख्यालय शहर में मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की। बनर्जी सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एव अस्पताल का दौरा करने के बाद सोमवार शाम कूचबिहार पहुंचीं, जहां उन्होंने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की।