कोलकाता एयरपोर्ट पर फिर दिखने लगे हैं टैक्सी दलाल
ऐप कैब और टैक्सी की लाइनों से बचने के चक्कर में फंस जाते हैं यात्री
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फिर एक बार कोलकाता एयरपोर्ट पर टैक्सी दलाल का गिरोह सक्रिय हो चुका है। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर पुलिस की कार्रवाई के बाद यह कम हो गया था लेकिन फिर से यह दलालों का यह गिरोह सक्रिय हो गया है। एयरपोर्ट से हावड़ा का भाड़ा 1200 मांगने पर एक यात्री अनूप जयसवाल ने टैक्सी लेने से मना कर दिया लेकिन ऐप कैब के आने में देर और ड्राइवरों द्वारा कैंसिल करने पर उन्हें तोल-मोल कर उसी टैक्सी को 1000 रुपये में लेनी पड़ी।
ऐप कैब के नखरों से परेशान हैं यात्री
पीक ऑवर्स के दौरान आने वाली उड़ानों के यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए यात्री इन दलालों के चक्कर में फंस जा रहे है। ऐप कैब बुक करने पर कोलकाता एयरपोर्ट से यात्रियों को परेशानी होती है। एक तो एयरपोर्ट पर बुकिंग के बाद कितनी देर रुकना होगा, यह कोई बता नहीं सकता। कई बार तो ड्राइवर इसे रद्द भी कर देता है। इसका फायदा उठाने और यात्रियों को लुभाने के लिए टैक्सी दलाल कोलकाता एयरपोर्ट पर लौट आए हैं। जब यात्री विदेश या अन्य शहरों से घर वापस आते हैं तो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद ही उनकी बेचैनी देखने को मिलती है। वे विमान के भीतर ही लाइनों में खड़े होकर विमान से उतरने का इंतजार करते हैं। कई यात्री तो घर जल्दी पहुंचने के लिए चेक इन बैगेज नहीं लेकर हैंड लगेज लेते हैं ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर उतरने पर लगेज के लिए रुकना नहीं पड़े।
महिलाओं को करते हैं ज्यादा टारगेट
टर्मिनल से बाहर आने वाले यात्रियों से उनके गंतव्य के बारे में पूछकर अपना फेयर बताते हैं। इसके बाद मोलभाव शुरू होता है। महिलाओं को ज्यादा टारगेट इसलिए करते हैं कि उनसे वे खतरा कम समझते हैं। कहां जाना है मैडम जी कह कर, उनसे बातचीत शुरू करते हैं। फिर उनसे दुगुना भाड़ा वसूलते हैं। दलाल विशेष रूप से विदेशियों और बुजुर्ग लोगों को भी टारगेट कर रहे हैं, जिनके पास अक्सर ऐप कैब बुक करने का विकल्प नहीं होता है। वे यात्रियों से इस तरह संपर्क करते हैं जैसे कि वे मदद करने के लिए उनके पास गये हैं लेकिन फिर उन्हें सवारी के लिए ले जाते हैं। इस बारे में अभिषेक लाभ ने बताया कि वह हैदराबाद में रहते हैं। उनकी सास पिछली बार जब हैदराबाद से हावड़ा लौटी थी तो उनके साथ इसी तरह की ठगी हुई थी। सबिता सिंह ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि ये कुछ समय के लिए कार्रवाई हाेने पर शांत बैठते हैं फिर ये अपना धंधा चालू कर देते हैं। टैक्सी का दलाल कोलकाता हवाईअड्डे पर मदद के लिए उनसे भी संपर्क किया था लेकिन वह उनके तौर-तरीकों से वाकिफ थी, इसलिए उसने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और प्रीपेड टैक्सी काउंटर पर जाकर टालीगंज के लिए टैक्सी बुक की।
बढ़ रही हैं थाने में शिकायतें
सूत्रों की माने तो इन दिनों कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन के पास यात्रियों द्वारा इसकी बार-बार शिकायतें मिल रही हैं। इस बारे में प्रबंधन की ओर से यात्रियों को एयरपोर्ट थाने में शिकायत करने के लिए भेजा भी जाता है। ऐसे में जो यात्री हड़बड़ी में होते हैं, वे एयरपोर्ट मैनेजर से शिकायत करने के बाद अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। वहीं जो यात्री इससे बहुत गुस्सा हो जाते हैं, वे थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो टैक्सी दलालों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। इस बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब भी कोई शिकायत मिलती है, तब उस पर कार्रवाई होती है। इन दिनों न के बराबर टैक्सी दलाल एयरपोर्ट पर हैं।
Kolkata Airport : क्या आप भी कोलकाता में इस एक चीज से हैं परेशान ?
Visited 175 times, 1 visit(s) today