Kolkata Local Train: सियासदह लोकल से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर | Sanmarg

Kolkata Local Train: सियासदह लोकल से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर

कोलकाता : सिविल एडमिस्ट्रेशन के अनुरोध पर पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन ने देवी काली की मूर्ति के विसर्जन के लिए 2, 3 और 4 नवम्बर को सर्कुलर रेलवे की ट्रेन सेवाओं को विनियमित करने की योजना बनाई है। परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है। 7 सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल को कोलकाता स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया जाएगा। सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल कोलकाता स्टेशन से शुरू की जाएंगी। 1 सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल को बारासात में समाप्त किया जाएगा। 1 ईएमयू लोकल को सियालदह (नार्थ) स्टेशन और 1 को डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 2 सर्कुलर रेलवे की ईएमयू लोकल को कांकुड़गाछी रोड जंक्शन-बालीगंज मार्ग से माझेरहाट और 1 (एक) नंबर तक डायवर्ट किया जाएगा। सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल माझेरहाट और 1 से परिवर्तित मार्ग से चलती है। सर्कुलर रेलवे की एक लोकल बालीगंज के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी। सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल को बालीगंज स्टेशन और 2 स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

Visited 7,302 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर