गार्डनरिच में मकान लगा झुकने, अब चिंता में डूबे हैं परिवार | Sanmarg

गार्डनरिच में मकान लगा झुकने, अब चिंता में डूबे हैं परिवार

कोलकता : गार्डनरिच के बनर्जी बगान में एक मकान तालाब के किनारे बना था, किसी ने लोन लेकर फ्लैट खरीदा तो कोई गहने बिक्री करके। पर अआनक देखा गया कि यह मकान झुकने लगा है। छोटे छोट बच्चों की पढ़ाई है और अब घर से बेघर होने चिंता सता रही है कई परिवारों को। जब से इलाके की 4 तल्ले की बिल्डिंग गिरी है तब से इसमें रहने वालों की राताें की नींद उड़ गयी है। कारण यह है कि कहीं उनका बिल्डिंग भी ना गिर जाये। या फिर केएमसी की तरफ से खतरनाक बताकर खाली ना करा दिया जाये। फतेहपुर के बनर्जी बागान के कई लोग इसी चिंता में डूबे हुए हैं। दरअसल, गार्डनरिच में 4 तल्ले की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी उद्धारकार्य जारी है। जहां यह घटना घटी है उसके आसापास कई बिल्डिंग है जो कि चिंताजनक स्थिति में है।

कोलकाता नगर निगम कई ऐसे बिल्डिंग को चिंह्ति किया है। अब वहां के कई लोग जो बिल्डिंग में रहते हैं उनमें चिंता है।

बहुत मुश्किल से खरीदा है फ्लैट, दो बच्चों को लेकर कहां जायेंगे- सुनिता गुप्ता

बनर्जी बागान में रहने वाली एक महिला सुनिता गुप्ता अपने घर के पास चिंता में बैठी हुई है। उसने कहा कि पहले वह मटियाब्रुज में किराये के मकान में रहती थी। डेढ़ साल पहले वहां का घर छोड़कर यहां 3 तील्ले में एक फ्लैट को खरीदा है। वह भी लोन लेकर खरीदा है। अब उनको ऐसा सुनने में आ रहा है कि कही उसकी बिल्डिंग को भी अगर खाली कराया जाये, या फिर कही गिर जाये। ऐसी चिंता उसे सता रही है। उसने कहा कि बहुत ही तकलीफ से उसके परिवार ने फ्लैट खरीदा है। छोटे छोटे बच्चे है। अगर प्रशासन पहले ही इस तरह बिल्डिंग पर ध्यान देता तो आज यह स्थिति नहीं होती। अगर दो तल्ले बनाने की बात थी तो चार तल्ला बनते समय क्यों नहीं रोका गया ? उसने कहा कि इतना पैसा तो किसी के घर में नहीं रखा होता है। अभी भी प्रशासन से निवेदन है कि मेरा पैसा दिला दें, हम घर खाली कर देंगे। लेकिन दो। बच्चों को लेकर खाली हाथ कैसे जायेंगे?

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर