बंगाल में बाढ़ की स्थिति : सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना | Sanmarg

बंगाल में बाढ़ की स्थिति : सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना

कोलकाता : बंगाल में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिससे लगभग 50 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बाढ़ की स्थिति का विस्तार से वर्णन किया है। पत्र में उल्लेखित है कि किस प्रकार बाढ़ ने राज्य में जीवन को प्रभावित किया है और लोगों की दैनिक दिनचर्या बाधित हुई है।

डीवीसी पर आरोप और कार्रवाई की मांग

सीएम ने पत्र में दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) पर दोषारोपण करते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीवीसी की अनियोजित जल निकासी और प्रबंधन के कारण बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य हाईवे और ग्रामीण रास्तों की भयावह स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्र में इन क्षेत्रों की वास्तविकता को उजागर किया है और लोगों की दयनीय स्थिति का उल्लेख किया है।

Visited 17 times, 17 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर