सिलीगुड़ी : क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष से पहले पर्यटकों के लिए आई अच्छी खबर। लगभग साढ़े 4 महीने तक सेवा बंद रहने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रविवार को विदेशियों समेत 35 यात्रियों के साथ उस ट्रेन की यात्रा शुरू की। पहाड़ों पर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण में से एक है ट्वॉय ट्रेन। हेरिटेज का दर्जा प्राप्त यह ट्रेन पर्यटकों की पहाड़ों की यात्रा को और भी रोमांचक बनाती है क्योंकि वह पहाड़ी गांव की हलचल के साथ प्रकृति के सुंदर दृश्य का आनंद लेते हैं। लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश के कारण कर्शियांग से तिनधरिया तक विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटना हुई। मलवा ढहने से ट्वॉय ट्रेन लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया। नतीजन ट्वॉय ट्रेन का यह सफर बाधित हो गया। इस साल 5 जुलाई से ट्वॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि, ट्वॉय ट्रेन की जॉय राइड सेवा चालू थी ताकि पर्यटकों का ट्वॉय ट्रेन के प्रति आकर्षण कम न हो। सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन की सवारी हमेशा से पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों की पसंदीदा रही है। वहीं इस सेवा के दोबारा शुरू होने को लेकर पर्यटन क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नॉर्थ ईस्ट फ्रांटियर के कटिहार डिविजन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्वॉय ट्रेन का ट्रैक पुराना होने के कारण प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी कारण से कई बार ट्वॉय ट्रेन सेवा बंद कर दी जाती है। इसके लिए ट्वॉय ट्रेन ट्रैक को नवीनीकरण के लिए प्रस्तावित किया गया है। कई प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से ऐसी समस्या बार-बार न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
Darjeeling News: डेढ़ साल बाद फिर से शुरू हुई World Famous टॉय ट्रेन
Visited 285 times, 1 visit(s) today