सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। एक दिन में 80 से 100 के बीच नये मामले आ रहे हैं। बंगाल में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी पार कर चुका है। कई जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट में पिछले एक सप्ताह में बढ़ोतरी हो रही है। कोलकाता में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 13% और कालिम्पोंग और दार्जिलिंग में क्रमशः 12.5% और 10.1% रहा। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए काम एक बार फिर से कोविड नियमों को सरकार जल्द लागू कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से भी मास्क पहनने को कहा है तथा बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है।
क्या कह रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो संक्रमण शुरूआती दौर है। अगर अभी से ही सावधानी बरती जाये तो पिछला अनुभव नहीं हाेगा। हालांकि लोगों को अनावश्यक रूप से घबराना नहीं चाहिए, लेकिन कोई पहले से बीमार या अन्य रोगों से पीड़ित है तो ऐसे लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।