कोलकाता : राज्यभर में 1 जुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से साफ निर्देश है कि प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन होगी। किसी भी स्टूडेंट्स को कोई परेशानी ना हो। अब कलकत्ता विश्वविद्यालय अपने अधीन 153 कॉलेजों को निर्देशिका जारी करने जा रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान क्या करना है और क्या नहीं इस पर रेगुलेशन तैयार होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि कॉलेजों को साफ निर्देश दिया गया है कि आवेदक स्टूडेंट्स काे किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखें। साथ ही सीयू खुद पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ प्राथमिक बैठक हुई है। बोर्ड ऑफ स्टडीज के व एसोसिएशन के चार सदस्यों के साथ भी बैठक हुई है। रेगुलेशन प्रक्रिया जारी है, कुछ काम बाकी है, जल्द ही इसे कॉलेजों में भेजा जायेगा।
बढ़ सकती है कॉलेजों में सीटों की संख्या : आवेदन प्रक्रिया तथा मेरिट लिस्ट के बाद अगर किसी कॉलेज को यह लगता है कि वहां किसी स्ट्रीम में सीटों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है तो वे सीयू से आवेदन कर सकते है। जानकारी के मुताबिक सीयू के अधिकारी पूरी प्रक्रिया को देखकर कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आशुतोष कॉलेज, सुरेंद्रनाथ, बंगवासी सहित कई ऐसे कॉलेज हैं जहां काफी ज्यादा आवेदन आते हैं। बता दें कि सीयू के अंडर में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना तथा दक्षिण 24 परगना के कॉलेज आते हैं।
कोर्स संबंधित अहम बातें : नयी शिक्षा नीति के अनुसार इस वर्ष से 4 साल का ग्रेजुएशन लेवल होगा। कोर्स में कई बदलाव संभव है। इनमें चार वर्षीय स्नातक के कोर्स में समर इंटर्नशिप होगा। इसके साथ ही वोकेशनल कोर्स भी रहेगा।