ममता बनर्जी ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की | Sanmarg

ममता बनर्जी ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की

कहा – राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है
एनआरसी के नाम पर आग लगाने की कोशिश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘अलोकतांत्रिक’ और ‘असंवैधानिक’ टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की तथा उनसे गणतांत्रिक रूप से इस्तीफे की मांग की हैं। ममता बनर्जी ने 14 अप्रैल को एक रैली के दौरान अमित शाह के उस मंत्तव्य पर कड़ी आपत्ति जतायी हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव में 35 सीट जीतती है तो टीएमसी सरकार 2025 से आगे टिक नहीं पाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया यह ठीक है, लेकिन देश के केंद्रीय गृह मंत्री किसी राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं? क्या देश का संविधान बदला जा रहा है?’ वह कभी भी इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि अगर भाजपा 35 लोकसभा सीट जीतती है, तो राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।’ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है। ममता ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी साबित करती है कि ‘राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है’, और कहा कि गृह मंत्री को ‘गुंडे’ की तरह नहीं बोलना चाहिए।
सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले एक बार फिर वे लोग राग अलाप रहे हैं जैसे 2021 चुनाव से पहले कहा था, अबकी बार 200 पार, इस बार 35 सीटों का कह रहे हैं, मैं कहती हूं 5 सीटें भी जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बंगाल में सीएए -एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। ममता ने कहा कि सीएए-एनआरसी की वजह से आग लगाने की कोशिश की गई है।
जब सीएम से पूछताछ हो सकती है तो गृह मंत्री से क्यों नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘क्या वे यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बुलाकर पूछताछ की जा सकती है? यदि किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा सकती है, तो गृह मंत्री से भी पूछताछ क्यों नहीं की जा सकती है ?’
2024 में भाजपा नहीं आयेगी सत्ता में
ममता ने अमित शाह के 35 सीटें जीतने वाले बयान पर तंज कसा और कहा कि 2024 में भाजपा सत्ता में नहीं आयेगी। ये ठोक दो सरकार से नहीं चलने वाला है। ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील दोहराते हुए दावा किया कि भाजपा अगले संसदीय चुनावों में सत्ता में नहीं लौटेगी।

Visited 148 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर