पेट्रापोल में बीएसएफ और कस्टम्स का संयुक्त अभियान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करों को बड़ा झटका लगा है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त व कस्टम्स के पीएंडआई (हेडक्वार्टर्स) सीसीपी, कोलकाता साझा अभियान में 60 लाख के कपड़े, सौन्दर्य प्रसाधन, मोटर पार्ट्स व 1.45 लाख की बांग्लादेशी करेंसी जब्त की है। उत्तर 24 परगना दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी पेट्रापोल के जवानों ने निवारक और खुफिया इकाई, सीमा शुल्क विभाग, कोलकाता के साथ जिला उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती इलाके में अभियान चलाकर लाखों के कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, मोटर स्पेयर पार्ट्स व अन्य विविध सामान तथा 1.45 लाख बांग्लादेशी टक्का को जब्त किया। तस्करों ने उपरोक्त सामान को तस्करी करने के इरादे से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक घर में छुपा रखा था। तस्कर जल्द ही इस सामान को आईसीपी पेट्रापोल से यात्रियों की आड़ में तस्करी करने वाले थे। इस बारे में कोलकाता की कस्टम्स की टीम को सूचना मिली और यह कार्रवाई हुई। तलाशी अभियान के दौरान पेट्रापोल के बाजार में संदिग्ध दुकान से काफी मात्रा में सामान मिला। जब्त किये गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग के सीसीपी, हेडक्वार्टर्स, कोलकाता कार्यालय को सौंप दिया गया।