Teacher’s Recruitment को लेकर बड़ी खबर | Sanmarg

Teacher’s Recruitment को लेकर बड़ी खबर

अब शिक्षकों की नियुक्ति के लिये पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल ​फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अब शिक्षकों की नियुक्ति के लिये पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। इसे लेकर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एडुकेशन की ओर से ऑर्डर जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पहले राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन द्वारा भेजे गये प्रस्तावाें के आधार पर शिक्षकों और नॉन-टी​चिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाती थी। गत 29 सितम्बर 2022 के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत पहले शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के मामले में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और पीवीआर यानी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट में छूट दी गयी थी। हालांकि अब यह छूट वापस ले ली जा रही है। इसमें कहा गया कि अब वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन द्वारा बोर्ड को भेजे गये प्रस्तावों के आधार पर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एडुकेशन के सेक्शन 5 के तहत शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी। इसके तहत पीवीआर और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि काफी दिनों से शिक्षक प्रार्थी विभिन्न स्थानों पर नौकरी की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। इनमें से कई के खिलाफ पुलिस केस भी किये गये हैं। ऐसे में उनके आंदोलन को दबाने के लिये यह ऑर्डर जारी किया गया है।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर