कोलकाता: सियालदह डिवीजन पर चल रहे काम के कारण कई लोकल ट्रेनों को आज शनिवार(09 मार्च) को रद्द कर दिया गया है साथ ही लंबी दूरी की 6 ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया गया है। शनिवार और रविवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। 10 मार्च को धर्मतल्ला में TMC की ब्रिगेड रैली है। यहां ISL डर्बी भी है। हालांकि, रद्द ट्रेनों की टाइमिंग का इन दो बड़े आयोजनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे ने बताया कि नैहाटी और नैहाटी लिंक केबिन के बीच डाउन बंडेल लाइन पर ट्रैक रखरखाव का काम जारी रहेगा। मध्यमग्राम और विरती स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रखरखाव के कारण शनिवार और रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
शनिवार को चार लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 23:58 बजे नैहाटी बंडेल लोकल रद्द कर दी गई है। शनिवार को 23:26 बजे की बंडेल-नैहाटी लोकल भी रद्द रहेगी। 22:58 बजे सियालदह बनगांव लोकल भी रद्द कर दी गई है। साथ ही 10 मार्च यानी रविवार को सुबह 4:15 बजे अप सियालदह-बनगांव लोकल रद्द रहेगी। बनगांव से सियालदह जाने वाली पहली डाउन ट्रेन रद्द कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से टेस्ट सीरीज हराया, अश्विन ने किया कमाल
लंबी दूरी की ट्रेनों में कोई बदलाव ?
सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सियालदह एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें नैहाटी के बजाय डानकुनी से होते हुए जाएगी। इसके अलावा ये ट्रेनें दक्षिणेश्वर स्टेशन पर भी रुकेंगी। कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। बालुरघाट-सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे बाद बालुरघाट से खुलेगी। अलीपुरद्वार से सियालदह के लिए ट्रेन 130 मिनट बाद रवाना होगी।
हालांकि, माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले दो मेगा इवेंट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि दोपहर के वक्त TMC की रैली है। वहीं डर्बी मैच रात 8:30 बजे से होगा। इन दो मेगा इवेंट को देखने जाने वाले यात्रियों या प्रशंसकों को शनिवार और रविवार को ट्रेनों के रद्द होने से कोई समस्या नहीं होगी।