Bengal Bombing : यहां अचानक हुआ विस्फोट और दहल गया पूरा गांव | Sanmarg

Bengal Bombing : यहां अचानक हुआ विस्फोट और दहल गया पूरा गांव

मालदह : अचानक हुए विस्फोट से गांव में हड़कंप मच गया। घटना मालदह के चंचल थाने के चंद्रपारा ग्राम पंचायत के जानीपुर इलाके में गुरुवार को हुई। शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि उस इलाके में बम धमाका हुआ है। मौके पर कई बम मिले हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार जानीपुर गांव गुरुवार की आधी रात को अचानक तेज आवाज से दहल उठा। चीखने की आवाज से सभी चौंक गए। सूत्रों के अनुसार उसके बाद चारों तरफ धुंआ भर गया था। उन्होंने हवा में बारूद की गंध की भी सूचना दी। स्थानीय निवासी इस्मतारा खातून ने कहा, “रात में, मैं एक तेज आवाज से जाग गई थी। चारों ओर धुआं देखा। तब से हम दहशत की स्थिति में हैं। मैंने सुना है दो लोग घायल हो गए। लेकिन हम नहीं जानते कि वे कौन हैं और कहां हैं “।

स्थानीय निवासियों के सूत्रों के अनुसार गांव में ट्यूबवेल के पास बम रखा हुआ था। माना जा रहा है कि विस्फोट उसी से हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि उस जगह पर अभी भी बम हैं। गुरुवार की रात चंचल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बम जमीन के नीचे बैग में रखे हुए थे। मालदह के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा, “विस्फोट हुआ है।” बम निरोधक दस्ता मौके पर गया। जांच शुरू हो गई है। बम किसने और किसने जमा किया इसकी जांच की जा रही है। तलाशी के दौरान 22 ताजा बम बरामद किए गए।

Visited 106 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर