सोनागाछी में सुंदरियों ने बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये | Sanmarg

सोनागाछी में सुंदरियों ने बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये

कोलकाता : महानगर में सोनगाछी की सुंदरियों के गिरोह ने टैक्सी सवार यात्री को बंधक बनाकर उनसे 1.06 लाख रुपये लूट लिये। घटना बड़तल्ला थानांतर्गत जतीन्द्र मोहन एवेन्यू स्थित जटाधारी पेट्रोल पंप के निकट की है। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम दीपाली सरकार उर्फ मित्रा, साथी सरदार उर्फ कल्पना और रमा सिंह हैं। तीनों को सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दमदम कैंटोन्मेंट के रहनेवाले कौशिक चक्रवर्ती ने गत 14 दिसंबर को लूट की शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गत 3 दिसंबर को जब वह टैक्सी में धर्मतल्ला से घर लौट रहे थे तभी शोभाबाजार इलाके के जटाधारी पेट्रोल पंप के निकट 7 महिलाओं के गिरोह ने उनकी टैक्सी को रोक लिया। आरोप है कि महिलाओं ने उसे जबरन टैक्सी से बाहर निकाला और फिर बंधक बना लिया। आरोप है कि अभियुक्त उन्हें सोनागाछी इलाके के कमरे ले गये और उसमें बंद कर दिया। बाद में रिहा करने के एवज में उनके पास से राजेश मिस्त्री नामक व्यक्ति के ऑनलइन वॉलेट में 81 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये और नकद 25 हजार रुपये भी लूट लिये। आरोप है कि रुपये लूटने के बाद महिलाओं ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। लूट का शिकार होने पर व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Visited 58 times, 58 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर