सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तारातल्ला थानांतर्गत हाइड रोड से एक साइकिल और मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम बापी शेख (35) है। वह महेश के 16 बीघा इलाके का रहनेवाला है। उसके पास से चुरायी गयी साइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को बजबज के रहनेवाले अरिजीत कुंडू ने अपनी शिकायत में बताया कि हाइड रोड स्थित प्रीमियर कंपनी के सामने से किसी ने उसकी साइकिल और मोबाइल फोन चुरा लिया है। अरिजीत के अनुसार उसकी साइकिल पर नाइलोन बैग के अंदर एक कोरियर कंपनी का पार्सल भी था। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्त बापी शेख को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर चुरायी गयी साइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
तारातल्ला में साइकिल व मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार
Visited 79 times, 1 visit(s) today