बिहार से बंगाल में करते थे हथियारों की तस्करी | Sanmarg

बिहार से बंगाल में करते थे हथियारों की तस्करी 

बेनियापुकुर के गेस्ट हाइस से पकड़े गये दो अ‌भियुक्त

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बेनियापुकुर थानांतर्गत एजेसी बोस रोड स्थित वैशाली गेस्ट हाउस से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रहीश कुमार (31) और म‌िराज मल्लिक (44) हैं। दोनों बिहार के गया के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से दो पिस्तौल और 18 कारतूस जब्त किये गये हैं। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से अभ‌ियुक्तों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एजेसी बोस रोड स्थित वैशाली गेस्ट हाउस में दो हथियार तस्कर ठहरे हुए हैं। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों ने छापामारी कर उनके कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके सामान के अंदर से दो पिस्तौल और कारतूस मिले हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Visited 33 times, 33 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर