BGBS में 40 देशों ने लिया हिस्सा, 3.76 लाख करोड़ का होगा निवेश | Sanmarg

BGBS में 40 देशों ने लिया हिस्सा, 3.76 लाख करोड़ का होगा निवेश

कोलकाता: सातवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शानदार सफलता मिली है। बंगाल को 3 लाख 76 हजार 288 करोड़ रु. से अधिक के राज्य में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजीबीएस के समापन सत्र को बुधवार को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए मिले ये प्रस्ताव विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। सीएम ने कहा कि दो दिन के सम्मेलन में कुल 188 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और आशय पत्रों (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गये हैं और राज्य में 3 लाख 76 हजार 288 करोड़ रु. से अधिक निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। सीएम ने इसे कुल मिलाकर शानदार सफल बताया है।

कई दिग्गज कारोबारी हुए शामिल

बीजीबीएस की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। उद्घाटन सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आरपीजी समूह के संजीव गोयनका और विप्रो के रिशद प्रेमजी समेत कई कारोबारी दिग्गज शामिल हुए थे। दो दिवसीय समिट में 40 देशों ने हिस्सा लिया। 500 से अधिक प्रतिनिधि आये। 400 इंटरनेशनल डेलिगेट्स शामिल हुए। इसमें 17 भागीदार देश रहे।

उद्योगपतियों से ममता ने कहा, बंगाल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनी :  सीएम ने देश दुनिया से आये दिग्गजों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में सब कुछ है जो एक सफल व्यापार के लिए जरूरी है। बंगाल सबसे सुरक्षित जगह है, हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। बंगाल आपलोगों के लिए बेस्ट डेस्टिनी है और आने वाले समय का उज्ज्वल भविष्य है। हमेशा भरोसा है कि आपलोग हमें नहीं भूलेंगे और यहां से काफी स्वीट मेमोरी और डेटरमाइंड के साथ लौटेंगे। सीएम ने कहा कि बंगाल को आपलोग अपना घर सम​झिये। मुख्यमंत्री ने दुनिया भर के उद्योगपतियों को याद दिलाया कि बंगाल उद्योग और निवेश के लिए भविष्य का गंतव्य है। बंगाल सबसे अच्छा निवेश स्थल है। प्रशासन की स्थिरता, लैंड बैंक, भूमि नीति, संचार प्रणाली उद्योग के लिए आदर्श है।

घोषित कुछ प्रमुख निवेश प्रस्ता

• आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये

• कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 1,314 करोड़ रुपये
• स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 7,933 करोड़ रुपये
• फॉस्फेटिक उर्वरक संयंत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये
• होजियरी पार्क में 400 करोड़ रु. का निवेश
• परिवहन क्षेत्र में उबर का 10 यूएसडी मिलियन का निवेश, स्नैप-ई करेगा 2,825 करोड़ रु. का निवेश
• जेआईएस ग्रुप द्वारा निजी वेटरनरी कॉलेज में 200-250 करोड़ का निवेश
• स्कूल एडुकेशन में 1676 करोड़ रु. का निवेश
• 306 करोड़ रु. का निवेश उच्च शिक्षा विभाग में
• राज्य में बनेंगे 38 आईटीआई हब
• नेवटिया समूह ने की 140 फार्मेसी बनाने की घाेषणा
• आईटीसी मार्स सुपर ऐप का उद्घाटन
• निर्माण उद्योग में 350 करोड़ रु. का निवेश
Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर