भारत

इंडिगो की 500 उड़ानें रद्द, राज्यसभा में उठा एकाधिकार और यात्रियों की परेशानी का मुद्दा

तकनीकी समस्याओं से जूझ रही इंडिगो, सांसदों और आम यात्रियों की योजनाएं हुईं प्रभावित

नई दिल्ली: पिछले दो दिनों में एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा लगभग 500 उड़ानों के रद्द किए जाने का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा तथा कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने एयरलाइन के एकाधिकार और इसका सांसदों और आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई।

प्रमोद तिवारी ने उठाया मुद्दा

शून्यकाल के दौरान तिवारी ने व्यवस्था के नाम पर उठाते हुए कहा कि उड़ानों के रद्द होने से कई सांसदों की सप्ताहांत यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, “एक मुद्दे पर कई लोग चिंतित हैं, और आप भी मुझसे सहमत होंगे। एक एयरलाइन, इंडिगो, ने कल (बृहस्पतिवार) और परसों (बुधवार को) लगभग 500 उड़ानें रद्द की हैं। मैं समसामयिक मुद्दा उठाना चाहता हूँ, जो सभी को प्रभावित करता है।”

तिवारी ने बताया कि कई सांसदों ने शुक्रवार को घर लौटने और सोमवार को वापस आने के लिए उड़ान में अपना टिकट बुक किया था, लेकिन उड़ान रद्द होने के बाद अब उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एयरलाइन के एकाधिकार के कारण उत्पन्न हुई समस्या

उन्होंने कहा, “समस्या एक एयरलाइन के एकाधिकार के कारण उत्पन्न हुई है। मैं आप के माध्यम से संबंधित मंत्री से अनुरोध करना चाहता हूँ कि इस नियम को लागू करने वाले मंत्री सदन को बताएं कि समस्या कब दूर होगी? क्या सरकार कोई कदम उठा रही है?”

किरेन रीजीजू ने दिया आश्वाशन

इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है। रीजीजू ने कहा, “सदन में आने से पहले मैंने नागर विमानन मंत्री से बात की। एयरलाइन जिन तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही है, उन पर सरकार विचार कर रही है।

मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री को कहा है कि वे सदस्यों के लिए प्रतिक्रिया तैयार करें क्योंकि वे सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे।” उन्होंने नागर विमानन मंत्री कहा कि सदन और नागरिकों को स्थिति के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT