गुरुग्राम : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को उनके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रकरण की जांच की जा रही है। बताया गया कि पिता ने अपनी बेटी पर 5 से अधिक गोलियां चलाईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता बेटी के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से नाराज थे , विशेष रूप से इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आदत से काफी गुस्सा थे। पुलिस का कहना है कि इस बात को लेकर घर में पहले भी कई बार बहस हो चुकी थी। हालांकि जांच अधिकारी अभी सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं और हत्या के पीछे की सटीक वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। राधिका यादव ने टेनिस में कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जीत रखी थीं और वे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी कर रही थीं। उनका नाम युवा खिलाड़ियों में उभरते हुए सितारे के तौर पर लिया जाता था।