भारत

तेलुगु देशम पार्टी को पिछले वित्त वर्ष में 83 करोड़ रुपये का चंदा मिला

चुनावी बॉन्ड से तेदेपा को 33 करोड़, वाईएसआरसीपी को 140 करोड़ से अधिक का चंदा, कॉरपोरेट दान में बढ़त

अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को पिछले वित्त वर्ष 83 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है जबकि उससे एक साल पहले पार्टी को 100 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नैटको फार्मा ने दिया चंदा

आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में तेदेपा की सहयोगी और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 25.33 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई। इसके अनुसार, नैटको फार्मा नामक कंपनी ने तेदेपा को सात करोड़ रुपये और जनसेना को 1.5 करोड़ रुपये चंदा दिया। नैटको फार्मा दोनों दलों को चंदा देने वाले प्रमुख दानदाताओं में से एक है।

चुनावी बॉन्ड से 33 करोड़

आयोग के आंकड़ें बताते है कि 2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान तेदेपा को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 33 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जबकि पार्टी को कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला।

आंकड़ों के मुताबिक, युवजन श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 140 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला, जिसमें से 113 करोड़ रुपये चुनावी बाण्ड के माध्यम से प्राप्त किये गए। नैटको फार्मा ने 2024-25 के दौरान वाईएसआरसीपी को 10 करोड़ रुपये का चंदा दिया। पिछले साल जून में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उसे कुल मिलाकर सिर्फ 3.94 करोड़ रुपये ही मिले थे।

SCROLL FOR NEXT