महाराष्ट्र विधान भवन में झड़प के दौरान भाजपा और राकंपा समर्थक। 
भारत

महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में चले लात-घूंसे

भाजपा और राकंपा विधायक के समर्थकों के बीच झड़प

मुंबई : महाराष्ट्र विधानभवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच गुरुवार को मारपीट हुई, जमकर लात-घूंसे चले। आव्हाड और पडलकर के बीच बुधवार को तीखी बहस हुई थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दोनों समूहों को अलग कर दिया। भाजपा विधायक पडलकर ने इस घटना के लिए माफी मांगी।

यह घटना आव्हाड द्वारा की गई एक भड़काऊ टिप्पणी के बाद हुई, जिसमें उन्होंने विधानसभा परिसर में रेड कार्पेट पर चलते हुए एक महिला के 'मंगलसूत्र' को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को व्यापक रूप से पडलकर पर तंज के रूप में देखा गया था, हालांकि आव्हाड ने किसी का नाम नहीं लिया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधान भवन में इस तरह मारपीट करना गलत है। मारपीट करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर के साथ विधानसभा की लॉबी में धक्का-मुक्की की गई, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। ऐसी मांग संजय उपाध्याय ने विधानसभा में की। इस पर अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आश्वासन दिया कि जांच तुरंत की जाएगी।

जानकारी हो कि विधानभवन के प्रवेश द्वार पर बुधवार को आव्हाड और पडलकर के बीच हुई बहस हुई थी। सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित वीडियो में दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। मुंब्रा-कलवा से विधायक आव्हाड ने दावा किया कि पडलकर ने कार से उतरते समय जानबूझकर अपनी गाड़ी का दरवाजा बहुत जोर से खोला, ताकि उन्हें चोट लगे। पडलकर ने इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की। सांगली जिले की जाट सीट से विधायक पडलकर राकांपा-(एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले के मुखर आलोचक रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT