भारत

Delhi Election Result Live: दिल्ली में AAP की हार, BJP बनाने जा रही है सरकार

दिल्ली चुनाव परिणाम: BJP को स्पष्ट बहुमत, AAP की हार

Congress सांसद प्रियंका गांधी ने दिया बयान 

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं, और चुनाव परिणाम इसी का संकेत दे रहे हैं।C

Delhi Elections : Live

  • रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज़ की।

  • पटपड़गंज सीट से बीजेपी के रविंद्र नेगी विजयी हुए।

  • मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ को हार का सामना करना पड़ा।

  • राजौरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की।

  • मालवीय नगर सीट पर बीजेपी की रेखा गुप्ता विजयी हुईं।

Delhi Elections : Live

दिल्ली कैंट सीट से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह ने 2,029 वोटों से जीत हासिल की है, जबकि शालीमार बाग सीट पर बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 29,595 वोटों के अंतर से जीत दर्ज़ की है।

हार से लगा AAP को झटका 

दिल्ली चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते आम आदमी पार्टी ने अपने दफ्तर को अंदर से लॉक कर दिया है और कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

AAP सांसद आतिशी ने  कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की 

कालकाजी सीट से आतिशी ने चुनाव जीत लिया है। अंतिम राउंड में बढ़त बनाने के बाद उन्होंने 2,700 वोटों के अंतर से जीत दर्ज़ की।

Delhi Elections : Live

11वें राउंड की गिनती के बाद कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी 2,736 वोटों से पीछे हैं, जबकि आतिशी अंतिम राउंड की काउंटिंग में 2,700 वोटों से आगे चल रही हैं।

राजौरी गार्डन से भाजपा को मिली बड़ी जीत 

राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 18,190 वोटों के अंतर से जीत दर्ज़ की है।

AAP को लगा बड़ा झटका 

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को 3,186 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराकर जीत दर्ज़ की।

कोंडली से जीते AAP सांसद कुलदीप कुमार 

कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की। उन्होंने अपनी जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित करते हुए कहा, "यह जीत केजरीवाल जी के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने मुझे दूसरी बार मौका दिया, और मैं जनता के समर्थन से विजयी हुआ। आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।"

हार के बाद मनीष सिसोदिया का बयान 

जंगपुरा विधानसभा सीट से हार के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा और जंगपुरा के लोगों का अपार स्नेह मिला, लेकिन हम 600 वोटों के अंतर से पीछे रह गए। मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे जनता की सेवा ईमानदारी से करेंगे। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे ताकि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।"

आमआदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका

AAP को बड़ा झटका, जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया।

कोलकाता: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results) में वोटों की गिनती सुबह से जारी है। शुरुआती रुझानों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जहां काफी पीछे है वहीं बीजेपी को बंपर बहुमत मिलता नजर आ रहा है।

आम आदमी के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बनाई हुई दिख रही है। बीजेपी तकरीबन 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ने भी 2 सीटों पर बढ़त हासिल है।

नई दिल्ली सीट पर पहली बार आगे निकले अरविंद केजरीवाल आगे निकल गए हैं। केजरीवाल इस समय 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां शुरू से भाजपा के परवेश वर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन अब केजरीवाल ने बढ़त बनाई है।

दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का भी बयान सामने आया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अभी तक चुनावी रुझान नहीं देखा है।

भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट अब आगे चल रहे हैं। 3 राउंड की काउंटिंग के बाद मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट ने आप उम्मीदवार अदील अहमद खान को पीछे छोड़ दिया है और फिलहाल वह उनसे 16181 वोटों से आगे हैं।

नई दिल्ली से चौथे राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल 7949 (+ 223) और बीजेपी के प्रवेश वर्मा 7726 ( -223) पर हैं। मतलब प्रवेश वर्मा फिलहाल 223 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

कांग्रेस जिन 15 सीटों पर 15% वोट ला रही है, वहां AAP हार रही है। मादीपुर, संगम विहार, कस्तूरबा नगर, बादली और नांगलोई जाट पर कांग्रेस 20% से ज्यादा वोट ला रही है।

कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के रुझानों को देखें तो अभी तक बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर आगे है।

पटपड़गंज से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी वो 9300 वोट से आगे।

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 2345 वोट से आगे निकले।

रुझानों में फिर से नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। 6 राउंड की गिनती के बाद प्रवेश 225 वोटों से आगे हैं। केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं।

रुझानों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे हैं। आप और कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। केजरीवाल के घर पर सन्नाटा पसरा है।

बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब 7 बजे बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय जा सकते हैं।

दिल्ली चुनाव के रुझानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिला दिए हैं। पार्टी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता डोल नगाड़े बजा रहे हैं।

ओम प्रकाश शर्मा विश्वास नगर से जीते। पहली सीट जहां से आईं नतीजे घोषित। शर्मा जी जेटली जी के ऑफिस में हफ़्ते में दो दिन आते ही थे।

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल भी पीछे चल रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT