भारत

CEC ज्ञानेश कुमार बने इंटरनेशनल IDEA के चेयरपर्सन

इंटरनेशनल IDEA, जो 1995 में स्थापित हुआ था, एक अंतर-सरकारी संगठन है जो दुनियाभर में लोकतांत्रिक संस्थाओं और चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोलकाता : भारत के चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार, 2026 के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (इंटरनेशनल IDEA) के चेयरपर्सन बनेंगे। यह पद उन्हें 3 दिसंबर को स्टॉकहोम, स्वीडन में इंटरनेशनल IDEA की काउंसिल मीटिंग में सौंपा जाएगा।

इंटरनेशनल IDEA, जो 1995 में स्थापित हुआ था, एक अंतर-सरकारी संगठन है जो दुनियाभर में लोकतांत्रिक संस्थाओं और चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में, इसके 35 सदस्य देश हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान इसके ऑब्जर्वर देश हैं। यह संगठन लोकतंत्र को बढ़ावा देने और चुनावी सुधारों के लिए काम करता है। ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में भारत इस वैश्विक मंच पर अपने अनुभव और चुनावी प्रथाओं को साझा करेगा।

2026 के ग्लोबल चुनाव सुधारों में भूमिका

ज्ञानेश कुमार IDEA के ग्लोबल एजेंडा को आकार देने के लिए भारत के चुनावों का अनुभव उपयोग करेंगे। इस सहयोग से चुनावी सुधारों को बढ़ावा मिलेगा और EMBs (इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज) के बीच नेटवर्किंग और ज्ञान-शेयरिंग मजबूत होगी।

SCROLL FOR NEXT