प्रकाश राज 
भारत

अभिनेता प्रकाश राज से SIT ने की पूछताछ

सट्टेबाजी ऐप मामला

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार के विशेष जांच दल (SIT) ने यहां बुधवार को अभिनेता प्रकाश राज से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार से जुड़े मामले में पूछताछ की उनका बयान दर्ज किया। राज्य सरकार ने अवैध सट्टेबाजी पर रोक लगाने और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामलों की विस्तृत जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी की निगरानी में एसआईटी का गठन किया है।

पूछताछ के बाद राज ने बताया कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का विज्ञापन किया था, जब उसमें सट्टेबाजी शुरू नहीं हुई थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि ऐप पर सट्टेबाजी शुरू हो गई है, उन्होंने इससे खुद को अलग कर लिया और कोई भुगतान नहीं लिया। अभिनेता ने बताया कि इस मामले में वे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने भी पेश हो चुके हैं और किसी नागरिक की शिकायत पर CID ने उन्हें बुलाया था।

SCROLL FOR NEXT