file photo  
भारत

एयरटेल ने ‘एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स’ के साथ एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का विस्तार किया

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के साथ साझेदारी में “एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स” लॉन्च करने की घोषणा की। यह एयरटेल डिजिटल टीवी पर उपलब्ध एक एक्सक्लूसिव, विज्ञापन-मुक्त वैल्यू-एडेड चैनल है, जो परिवार-अनुकूल और कालजयी एनिमेशन कंटेंट के लिए समर्पित है।

यह नया चैनल टॉम एंड जेरी, लूनी ट्यून्स, स्कूबी डू, द फ्लिंटस्टोन्स और जॉनी ब्रावो जैसे प्रतिष्ठित कार्टून्स को एक ही मंच पर लाता है। 90 के दशक और 2000 के दशक में पले-बढ़े दर्शकों के लिए यह चैनल पुरानी यादों को ताज़ा करेगा, वहीं नई पीढ़ी को उन क्लासिक कहानियों और किरदारों से परिचित कराएगा जिन्होंने वैश्विक पॉप कल्चर को आकार दिया है।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, पुष्पिंदर सिंह गुर्जाल, डीटीएच-बिज़नेस हेड, एयरटेल ने कहा कि यह चैनल एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक अनूठा मनोरंजन अनुभव जोड़ता है और ग्राहकों को प्रिय किरदारों से दोबारा जुड़ने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि चैनल को सभी डीटीएच और आईपीटीवी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

₹59 प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध यह चैनल चैनल नंबर 445 पर अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है। यह Xstream और IPTV जैसे कनेक्टेड सेट-टॉप बॉक्स के साथ-साथ नॉन-कनेक्टेड HD और SD बॉक्स पर भी सुलभ है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त उपकरण के निर्बाध देखने का अनुभव मिलता है।

अर्जुन नोहर, मैनेजिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने कहा कि कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स पीढ़ियों से पसंद किए जाने वाले किरदारों की विरासत का उत्सव है। एयरटेल के साथ यह सहयोग इन कहानियों को भारतीय दर्शकों तक एक नए, सुलभ फॉर्मेट में पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

ग्राहक चैनल को सेट-टॉप बॉक्स, मिस्ड कॉल या एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से तुरंत सक्रिय कर सकते हैं। यह लॉन्च एयरटेल की उच्च-गुणवत्ता, विशिष्ट और परिवार-अनुकूल कंटेंट प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और मज़बूत करता है।

SCROLL FOR NEXT