नई दिल्ली : देश में इस समय अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अभी तक हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, भारत में इस वर्ष 1 जून से मॉनसून की शुरुआत के बाद अब तक सामान्य से 7 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन बारिश का वितरण राज्यों में असमान रहा है।
आईएमडी के अनुसार, अब तक 447.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 418.9 मिमी है। हालांकि क्षेत्रीय स्तर पर बारिश के आंकड़ों में काफी भिन्नता देखी गई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान, लद्दाख, नागालैंड, मणिपुर और सिक्किम में "सामान्य से बहुत अधिक" वर्षा दर्ज की गई है। जिसे "लार्ज एक्सेस रेनफॉल" की श्रेणी में रखा गया है।
राजस्थान में अब तक 384.7 मिमी वर्षा हुई है, जबकि वहां की सामान्य वर्षा 200.4 मिमी होती है। जो 92 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह लद्दाख में, जहां आमतौर पर कम बारिश होती है। वहां 10.7 मिमी के मुकाबले 30 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 181 प्रतिशत अधिक है। नागालैंड और मणिपुर में क्रमशः 514.5 मिमी और 457.9 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य के करीब है। जबकि सिक्किम में 598.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जो सामान्य से 78 प्रतिशत अधिक है।