एविऐशन

बीच उड़ान में बिगड़ी महिला की तबियत, हुई मौत

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री की तबियत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया की एआई-186 फ्लाइट वैंकूवर, कनाडा से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही थी। फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरने के लिए उतरी थी। ईंधन भरने के बाद उड़ान भर विमान में महिला यात्री अचानक बेहोश हो गई। बिना समय गंवाए केबिन क्रू ने तुरंत पायलट को सूचना दी।

पायलट ने कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही डॉक्टरों ने महिला यात्री को एंबुलेंस से वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजबीर कोर भिंडर (54) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

SCROLL FOR NEXT