एविऐशन

कोलकाता एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी यात्री ने की शीशा तोड़ने की कोशिश

कोलकाता एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के लाउंज में बैठे एक बांग्लादेशी युवक ने शीशा तोड़ने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद सीआईएसएफ ने अभियुक्त को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के लाउंज में बैठे एक बांग्लादेशी युवक ने शीशा तोड़ने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद सीआईएसएफ ने अभियुक्त को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट परिसर में तनाव व्याप्त हो गया।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद अशरफुल (25) है। युवक सिंगापुर से कोलकाता आया था। उसका गंतव्य ढाका था। हालांकि, ट्रांजिट लाउंज में बैठे-बैठे ही वह अचानक असामान्य व्यवहार करने लगा। उसने अचानक शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की।

सीआईएसएफ सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त युवक अशरफुल बांग्लादेश के नारायणगंज का रहने वाला है। वह काम के सिलसिले में सिंगापुर में रहता है। उसने शीशा तोड़ने की कोशिश क्यों की? जवाब में, युवक ने अस्पष्ट बातें कहीं। उसने सीआईएसएफ से दावा किया कि अल्लाह ने कहा है कि धूप में रहने से आपकी ताकत बढ़ती है।

युवक की इस टिप्पणी ने सुरक्षा हलकों में नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। इसके बाद, सीआईएसएफ ने उसे एनएससीबीआई थाने को सौंप दिया। बाद में, विधाननगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की मानसिक स्थिति और उसके बयान की सत्यता की जांच की जा रही है। इसके अलावा, उसके भारत प्रवेश संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT