मारपीट का द़ृश्य व घायल युवक। 
विदेश

विमान में सहयात्री से लड़ाई के आरोप में भारतवंशी गिरफ्तार

झगड़े का एक वीडियो वायरल

न्यूयॉर्क : अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को विमान में सहयात्री से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इस विमान ने फिलाडेल्फिया से मियामी के लिए उड़ान भरी थी। इस झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो लोगों (कीनू इवांस और ईशान शर्मा) को विमान में झगड़ा करते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य लोग उन्हें लड़ाई नहीं करने के लिए कह रहे हैं।

मियामी-डेड शेरिफ कार्यालय (एमडीएसओ) ने सोमवार रात विमान के उतरने के बाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और उसे टांके लगाने की जरूरत थी। रिपोर्ट के अनुसार, इवांस (जिनके चेहरे पर कुछ खरोंचें थीं) ने कहा कि वीडियो फुटेज में पूरी घटना नहीं दिखाई गई है। शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया गया है और फिलहाल वह हिरासत में है।

SCROLL FOR NEXT