कोलकाता : भीड़भाड़ वाले इलाके खिदिरपुर के बाजार में लगी भयावह आग के बाद सोमवार को सीएम ममता बनर्जी घटनास्थल पहुंचीं। आग कैसे लगी है इसके लिए उन्होंने जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों के लिए सहायता राशि से लेकर नये दुकान तैयार करने तक की घोषणा की। सीएम दुकानदारों से कहा कि जिंदगी को बचाइये, आग लगने के बाद यह धुआं बेहद ही खतरनाक है जब तक आग बुझाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब दुकानदार वहां ना जाएं। इसमें सांस कष्ट हो सकती है। सीएम ने कहा कि किसी तरह का जोखिम ना उठाएं। फायर बिग्रेड वाले कुछ बाइक का इस्तेमाल कर गली में प्रवेश करे।
साइंटिफिक तरीके से मार्केट होगा तैयार
सीएम ने कहा कि इस मार्केट को साइंटफिक रूप से नये तरीके से मार्केट तैयार कर लिया जायेगा ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो। सीएम दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों को खर्चा नहीं करना होगा। सरकार इसे तैयार करेगी। पूरी तरह से सर्वे करने में समय लगेगा। मार्केट में कैसे जली है यह जांच होगी। सिलेंडर को टेस्ट कीजिए। इसमें दिक्कत हो जाती है। नया मार्केट बनाने के लिए फिलहाल शिफ्ट करना होगा। कहां शिफ्ट करना है यह आपके पास सूचना आ जायेगी। जब तक नया मार्केट नहीं बनाता है और आपका परिवार भी चलता रहे। उसके लिए सीएम ने सहायता राशि की घोषणा की। किसकी दुकान पूरी तरह से जली है और किसकी आधी जली है, इसकी भी जांच होगी। सीएम ने कहा कि जहां जिसकी दुकानें थी उसी अनुसार मिलेगा। बाहर का कोई नहीं आयेगा। इस बाजार से रोज कमाने खाने वालों को एक मुस्त 10 हजार रु. मिलेगी। जिनकी दुकान पूरी तरह से जली है उन्हें 1 लाख तथा जिनकी दुकानें आंशिक रूप से जली है उन्हें 50,000 रु. मिलेगी।
क्या होता है साइंटिफिक मार्केट
* इस परियोजना में एक दुकान से दूसरे दुकान की पर्याप्त दूरी जरूरी
* आपातकालीन निकासी मार्ग
* अग्निशमन तथा बिजली की सुरक्षित तकनीक
* मार्केट में वैंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था