काेलकाता : गुरुवार दोपहर अचानक आये तूफान और मूसलधार बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई। इस कुदरती कहर ने कई लोगों की जानें ले लीं और दर्जनों को घायल कर दिया। कोलकाता से लेकर बारासात और पश्चिम मिदनापुर तक तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारासात में एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इंदिरा कॉलोनी के निवासी गोविंद बैरागी तूफान के दौरान अपने घर में आराम कर रहे थे। तभी अचानक एक विशाल पेड़ उनके घर पर गिर पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पेड़ को काटकर शव को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कोलकाता के बेहला इलाके में यूनिक पार्क के पास एक कांटेदार पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग महिला मीना घोष की जान चली गई। तूफान के दौरान वह सड़क पर चल रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पश्चिम मिदनापुर के केशियारी के घृतग्राम पंचायत के बुड़ीमहल इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ खेतों में काम कर रहे थे। बिजली गिरने से वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही बारासात के आदिवासी इलाके में भी एक बड़ा पेड़ छह घरों पर गिर पड़ा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन सभी घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और पुनर्वास कार्य में जुट गई हैं। प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।