पश्चिम बंगाल

बाजारों में चीजों का क्या है भाव, नवान्न जायेगी रिपोर्ट

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बाजारों में रोजमर्रा की चीजों का कैसा भाव है। सब्जियाें की कीमतों में कितना कंट्रोल है इसे लेकर नवान्न में रिपोर्ट सौंपी जायेगी। सूत्रों के मुताबिक मार्केट प्राइस मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा यह स्पेशल रिपोर्ट सौंपी जायेगी। टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने कहा कि हमलोगों ने कई बाजारों का दौरा किया है। हर बाजारों की रिपोर्ट तैयार है। हमलोग कोशिश करते है कि इसी सप्ताह रिपोर्ट नवान्न को सौंप देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि आगे भी बाजारों का दौरा समय समय पर जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सीएम ममता बनर्जी ने निर्देश दिया था कि बाजारों का दौरा किया जाये। किसी भी तरह से कोई जमाखोरी ना कर पाये। व्यापारी संगठनों को भी नजर रखने के लिए कहा गया है। सीएम के निर्देश के बाद से ही टास्क फोर्स, पुलिस, ईबी की टीम, एआरडी विभाग, मत्सय विभाग सहित कई विभागों की अलग - अलग टीमों ने बाजार में चीजों के दरों पर नजर रख रही है।

SCROLL FOR NEXT