कोलकाता : तृणमूल सांसदों की आज मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है। हालांकि बैठक का एजेंडा अभी साफ नहीं है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 11.45 बजे यह बैठक दिल्ली के साउथ एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में बुलायी गयी है। बैठक में राज्यसभा सांसदों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग रखी है। अब क्या आज की बैठक इस संबंध में है या नहीं यह बैठक के बाद ही साफ हो पायेगा। सूत्रों का कहना है कि विशेष अधिवेशन की मांग पर एक पत्र राष्ट्रपति को तथा दूसरा पत्र पीएम नरेंद्र माेदी को देने की योजना है। तृणमूल सांसद सामूहिक रूप से हस्ताक्षर करके पत्र सौंप सकते हैं।