दक्षिण 24 परगना : अवैध रूप से गर्भपात कराने के दौरान एक महिला की जान चली गयी। मृतका का नाम कल्पना देवी बताया गया है। वह गोसाबा थानांतर्गत बाली 2 नंबर इलाके की रहने वाली थी। मिली जानकारी के अनुसार के महिला बुधवार की शाम गोसाबा के एक स्थानीय नर्सिंग होम में गर्भपात के लिए पहुंची थी। गर्भपात कराने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद नर्सिंग होम की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही, इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कानून की नजरों से बचकर नर्सिंग होम में इस तरह के कार्यकलाप कैसे चल रहे हैं। खबर मिलने पर गोसाबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, इस घटना से राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गयी है। भाजपा ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है। भाजपा जयनगर सांगठनिक जिला महासचिव विकास सरदार ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं की मदद से इस तरह के अवैध कारोबार चल रहे हैं। उस नर्सिंग होम के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है। बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।