सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : हुगली जिले के बलागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित दो प्राचीन काली मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो युवकों रूपचंद मंडी (34) और सिराजुल मलिक (38) को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रूपचंद को पोलबा से, जबकि सिराजुल को पांडुआ इलाके से पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान रूपचंद के घर से लगभग 440 ग्राम चाँदी भी बरामद की है, जो चोरी किए गए गहनों का हिस्सा मानी जा रही है। घटना 22 नवंबर की मध्यरात्रि की है, जब सोमरा बाजार क्षेत्र स्थित दो ऐतिहासिक मंदिरों 450 वर्ष पुराने सिद्धेश्वरी काली मंदिर और लगभग 250 वर्ष प्राचीन निस्तारिणी काली मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों मंदिरों के गर्भगृह से कुल मिलाकर लगभग 470 ग्राम चाँदी के गहने गायब हो गए थे। सिद्धेश्वरी मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार, सिद्धेश्वरी माँ के विग्रह से लगभग 450 ग्राम और निस्तारिणी मंदिर से करीब 20 ग्राम चाँदी के गहने चोरी हुए थे। चोरी की शिकायत मिलते ही बलागढ़ थाने की पुलिस हरकत में आई और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ अपने विशेष सूत्रों के आधार पर जांच शुरू की। जांच में मिले सुरागों के आधार पर 4 दिसंबर को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया, जहाँ न्यायालय ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद बरामद चाँदी के गहने संबंधित मंदिर प्रशासन को लौटा दिए जाएंगे। इस सफलता पर मंदिर के पुजारियों और समिति के सदस्यों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए राहत व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कम समय में आरोपितों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा।