काकद्वीप : टोटो और पिकअप वैन के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के नाम अमल दास (40) और बुद्धदेव दास (48) हैं। अमल टोटो ड्राइवर था। वह काकद्वीप के हरिहरपुर जेल पाड़ा का निवासी था जबकि बुद्धदेव फ्रेजरगंज थानांतर्गत बागडांगा का रहने वाला था। घायल व्यक्ति का नाम जयदेव हालदार है। यह घटना बुधवार की रात को काकद्वीप के 117 नंबर नेशनल हाईवे पर पोल्ट्री फार्म के पास घटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात टोटो काकद्वीप से नामखाना की तरफ जा रहा था। टोटो के पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे पिकअप वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहन सड़क के पास एक जलाशय में जा गिरे। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। सुंदरवन पुलिस के काकद्वीप एसडीपीओ प्रसेनजीत बनर्जी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।