पश्चिम बंगाल

उम्रदराज चित्तपुर ब्रिज की हालत हुई और दयनीय!

ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज बनाने की योजना

कोलकाता : कोलकाता उत्तर के काशीपुर स्थित चित्तपुर ब्रिज की हालत और दयनीय होती जा रही है। स्वास्थ्य जांच में इस ब्रिज को लेकर चिंता जतायी गयी है। प्रशासन की तरफ से इस ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज तैयार करने की योजना बनायी गयी है मगर यह कब शुरू होगा इसका यहां के लोगों को इंतजार है। सुरक्षा के लिहाज से इस ब्रिज पर अति भारी वाहनों के आवगमन पर रोक है। इस ब्रिज को तोड़ने का काम कब शुरू होगा इस बारे में अभी तक कुछ ठोष निष्कर्ष सामने नहीं आया है। इस रेल ओवरब्रिज की मरम्मत नहीं की जा सकती और उसे गिराने की जरूरत है। यह सुझाव पहले ही ब्रिज की हेल्थ रिपोर्ट में दिया गया है। सूत्रों की मानें तो रेलवे और केएमडीए के प्रतिनिधियों ने ओवरब्रिज के भविष्य पर चर्चा की थी।

इस तरह बढ़ता गया दबाव : बेहद पुराने इस ब्रिज की कई बार मरम्मत की गई है। समय के साथ साथ इस ब्रिज पर वाहनों का भी दबाव बढ़ा। खासकर जब टाला ब्रिज पर यातायात नियंत्रण किया गया उस दौरान इस ब्रिज पर दबाव और ज्यादा बढ़ गया। पहले यह निर्णय लिया गया कि टाला ब्रिज उद्घाटन के तुरंत बाद ओवरब्रिज के भाग्य के बारे में निर्णय लिया जाएगा। टाला ब्रिज के उद्घाटन हुए काफी लंबा समय हो गया है। अब यह ब्रिज अपने जीर्णोद्धार की राह निहार रहा है। हालत अभी ऐसी हो गयी है कि ब्रिज की रेलिंग से लोहे छड़ दिखने लगी हैं।

हम चाहते हैं कि जल्द ब्रिज का हो काम

स्थानीय विधायक तथा केएमसी के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने चित्तपुर ब्रिज का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया था। उन्होंने इस ब्रिज का काम जल्द करने की मांग की थी। सन्मार्ग से बातचीत करते हुए अतिन घोष ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी इस ब्रिज की हालत की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित कराया था। हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस ब्रिज का काम शुरू हो।

ब्रिज तोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद

उम्रदराज चितपुर ब्रिज को तोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। केएमडीए द्वारा इस ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज तैयार किया जायेगा। जैसा कि यह ब्रिज रेल ओवर ब्रिज है इसलिए इसे लेकर केएमडीए के अधिकारियों की रेलवे के अधिकारियों के बीच समन्वय लाजमी है। सूत्रों के मुताबिक इस ओर जल्द काम शुरू हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT