फाइल फोटो 
पश्चिम बंगाल

इस्लामपुर में खेत से सूटकेस में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, इलाके में फैली सनसनी

इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सोनाखोड़ा बाईपास स्थित एक मक्के के खेत में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में काम कर रहे किसानों को एक संदिग्ध लाल रंग का सूटकेस दिखाई दिया। किसानों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई और शव को छिपाने के उद्देश्य से सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष प्रतीत हो रही है और उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।

SCROLL FOR NEXT