पश्चिम बंगाल

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, रहड़ा में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

सन्मार्ग संवाददाता

रहड़ा : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, रहड़ा में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध शिक्षा प्रेमी और समाजसेवी डॉ. अच्युत सामंत, केआईआईटी, केआईएसएस और केआईएमएस विश्वविद्यालय के संस्थापक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में उनके निस्वार्थ और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। कॉलेज ने डॉ. सामंत द्वारा वंचित समुदायों के अपलिफ्टमेंट के लिए किए गए कार्यों की सराहना की, जहां उन्होंने 80,000 से अधिक छात्रों को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवास जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। उनकी "आर्ट ऑफ गिविंग" और समावेशी विकास की सोच को देश-विदेश में सराहना मिली है। 

डॉ. सामंत ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जुड़े इस संस्थान से सम्मान पाकर मैं अत्यंत विनम्र अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि शिक्षा समाज परिवर्तन का सबसे प्रभावी साधन है। यह पुरस्कार मैं उन हजारों गरीब बच्चों को समर्पित करता हूं, जो हर दिन यह साबित करते हैं कि अगर उन्हें सही अवसर मिले तो वे अपना और समाज का जीवन बदल सकते हैं। इस समारोह में कॉलेज के 300 से अधिक स्नातक छात्रों की अकादमिक उपलब्धियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर केआईएसएस विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. देवाशीष बंद्योपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वामी कमलास्थानानंद ने कहा कि प्रो. सामंत का जीवन और कार्य सेवा और आशा का प्रतीक है। उनका उद्देश्य हमारे संस्थान के मूल्य-आधारित शिक्षा मिशन के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह कार्यक्रम केवल सम्मान का नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाने का अवसर है।

SCROLL FOR NEXT