फाइल फोटो 
पश्चिम बंगाल

आईपीएल दर्शकों के लिए आज विशेष मिडनाइट मेट्रो सेवा

कोलकाता : कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। ईडन गार्डन्स में आज यानी बुधवार को खेले जाने वाले आईपीएल टी-20 मुकाबले के बाद घर लौटने की चिंता अब बीते दिनों की बात हो गई है। कोलकाता मेट्रो रेलवे ने दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन-2 पर विशेष मेट्रो सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष मेट्रो सेवाओं की शुरुआत रात 12 बजे एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से होगी। ब्लू लाइन पर एक मेट्रो दक्षिणेश्वर के लिए रवाना होगी, जो 12:33 बजे वहां पहुंचेगी। वहीं दूसरी मेट्रो कवि सुभाष के लिए चलेगी और वह भी 12:33 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ग्रीन लाइन-2 पर एक विशेष मेट्रो हावड़ा मैदान के लिए चलाई जाएगी, जो एस्प्लेनेड से रात 12 बजे रवाना होकर 12:08 बजे हावड़ा मैदान पहुंचेगी। इन सेवाओं के लिए टिकट ओल्ड एस्प्लेनेड और न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। यात्री स्मार्ट कार्ड, टोकन या पेपर आधारित क्यूआर कोड टिकट का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इन विशेष मेट्रो सेवाओं के लिए सामान्य किराए के अतिरिक्त 10 रुपये प्रति टिकट का मामूली अधिभार देना होगा।


SCROLL FOR NEXT