पश्चिम बंगाल

कभी तेज धूप, तो कभी बारिश, ऐसी बनी हुई है महानगर की स्थिति

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कभी तेज धूप, तो कभी अचानक बारिश। मौसम में कुछ इसी तरह के बदलाव का दौर जारी है। स्थिति ऐसी है कि सुबह तेज घूप के साथ होती है और रात होते-होते तेज हवा॓ओं के साथ बारिश शुरू हो जाती है। इसके बाद रात के समय लोगों को थोड़ी राहत मिलती है। हालांकि फिर दिन चढ़ने क साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा देती है। ठीक इसी प्रकार सोमवार को भी मौसम लगातार बदलता हुआ दिखाई दिया। कभी धूप, तो कभी छांव जैसा माहौल बना हुआ था। बताते चलें कि सोमवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और न्यून्तम तापमात 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बदलते मौसम की वजह से कई लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत भी की है।

सड़कें रहीं सूनी

गर्मी की वजह से सड़कों पर लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। धर्मतल्ला या बड़ाबाजार जैसी जगह जहां पूरे दिन लोगों की खचाखच भीड़ लगी रहती थी, वहां उमस भरी गर्मी की वजह से सड़क पर लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। इसके अलावा सड़कों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी हुई थी, जिस वजह से गाड़ियां काफी धीमी रफ्तार से चलती हुई नजर आयीं।

छाते व सनग्लास के बिना बाहर निकलना मुश्किल

गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ी हुई है कि बिना छाते या सनग्लास के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थिति ऐसी बनी हुई है कि काफी ज्यादा जरूरत होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि बारिश होने के बाद लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं, मगर फिर धूप खिलते ही गर्मी लोगों को बेचैन कर दे रही है।

SCROLL FOR NEXT