रवींद्रनगर थाने की तस्वीर 
पश्चिम बंगाल

महेशतल्ला में किशोर को उल्टा लटकाने के मामले में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

महेशतल्ला : कारखाना मालिक का मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में एक 14 वर्षीय किशोर समसाद को उल्टा लटका कर बिजली का झटका देने के मामले में पुलिस ने महेशतल्ला पालिका के आठ नंबर वार्ड के कानखुली पूर्व पाड़ा इलाके में कारखाने के आस पास सर्च अभियान चलाया। रवींद्रनगर थाने के आईसी मुकुल मियां स्वयं सर्च अभियान में शामिल हुए। डायमंड हार्बर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय किशोर का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण कारखाने के आसपास सर्च अभियान चलाया गया ताकि इस केस से पूरी से तरह से परदा उठ सके। किशोर का कोई पता नहीं चलने से परिजनों के साथ ही लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त यानी कारखाना मालिक शहंशाह, फिरोज आलम और अनीसुल मोहम्मद उर्फ आशिक को मुंबई के कल्याण स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को पुलिस मुंबई की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर ला रही है। इस मामले में इससे पहले दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब तक पांच लोगाें की गिरफ्तारी हुई हैं। जींस रगाई फैक्ट्री में किशोर को उल्टा लटकाकर प्रताड़ित करने की घटना को लेकर राज्यभर में बवाल मचा हुुआ है।


SCROLL FOR NEXT